Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरNDRF Deployed for Safety and Assistance During Rajkiya Shravani Mela 2024 in Deoghar

चौबिसों घंटे एनडीआरएफ बटालियन है एक्टिव

देवघर कार्यालय संवाददाताराजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर देवतुल्य श्रद्धालुओं के सहयोग व सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की ग

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 11 Aug 2024 07:44 PM
share Share

देवघर कार्यालय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर देवतुल्य श्रद्धालुओं के सहयोग व सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी प्रकार के आपदा की स्थिति में लोगों का तुरंत बचाव किया जा सके। एनडीआरएफ की टीम को 30 की संख्या में शिवगंगा में प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही एनडीआरएफ की मेडिकल टीम श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात की गई है। देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर के साथ एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा से लेकर मंदिर क्षेत्र में किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही शिवगंगा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है और पानी गहरा होने के कारण अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है ऐसे में एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के माध्यम से पूरे शिवगंगा सरोवर की चौबिसों घंटे मॉनिटरिंग कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद हैं। राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर तैनात एनडीआरएफ की टीम के जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। टीम में नई रबड़ की नौका, लाइफ जैकट्स, गोताखोरों की टीम, मेडिकल किट एंव अन्य उपकरणों के साथ अपने चिन्हित स्थल पर प्रतिनियुक्त है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ के डॉक्टर, पैरामेडिकल टीम, नर्सिंग अस्टिेंट को भी तैनात किया गया है, जो श्रद्धालुओं की सेवा व सहयोग में पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें