NDRF Conducts School Safety Program in Deoghar to Educate Students on Disaster Management स्कूली बच्चों को दी गयी आपदा के दौरान सुरक्षा की जानकारी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsNDRF Conducts School Safety Program in Deoghar to Educate Students on Disaster Management

स्कूली बच्चों को दी गयी आपदा के दौरान सुरक्षा की जानकारी

देवघर,प्रतिनिधि।आर मित्रा डीसीएम एसओई स्कूल के महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को 9 वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचल बल बिहटा बिहार द्वारा स्कूल सेफ

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 24 Dec 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on
स्कूली बच्चों को दी गयी आपदा के दौरान सुरक्षा की जानकारी

देवघर,प्रतिनिधि। आर मित्रा डीसीएम एसओई स्कूल के महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को 9 वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचल बल बिहटा बिहार द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मौके पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर गगन कुमार सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचल बल द्वारा एक मुहिम चलाया जाता है। जिसमें स्कूली बच्चों को अर्थक्विक सहित किसी भी आपदा में अपने-आप को किस तरह बचा सकते हैं, इस बात की जानकारी दी जाती है। आपदा से बचाव को लेकर स्कूलों सहित ग्रामीण इलाकों में जाकर जागरुकता अभियान चलाया जाता है। ताकि बच्चे इससे जागरुक होकर अपने को आपदा से बचा सकें। किसी भी विक्टिम को रिवर्स करने के लिए जो आवश्यक जानकारी है,वह सभी बच्चों को दिया गया। साथ ही अर्थक्विक के दौरान क्या-क्या सेफ्टी बचाव के लिए करना चाहिए उसकी जानकारी बच्चों को दी गयी। ब्ल्ड कंट्रोल कैसे किया जाता है, इस बात की जानकारी स्कूली बच्चों को दी गयी। बच्चों में जागरुकता लाने के उद्येश्य से इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है। ताकि बच्चे आपदा में बचाव कर सकें। इस अवसर पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सहित 8 रेस्कू करने वाली एनडीआरएफ की टीम एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव राजन सहित काफी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।