Murder Investigation of Kaushal Jaiswal Police Pursues Leads but No Arrests Yet कौशल हत्याकांड : 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMurder Investigation of Kaushal Jaiswal Police Pursues Leads but No Arrests Yet

कौशल हत्याकांड : 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

देवघर में कुंडा थाना अंतर्गत कौशल जायसवाल हत्या के मामले में तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड से सबूत जुटाए गए हैं। कौशल की हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 30 Aug 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
कौशल हत्याकांड : 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

देवघर। कुंडा थाना अंतर्गत बाजार समिति के पास कौशल जायसवाल हत्याकांड को तीन दिन बीत चुके हैं, फिर भी हत्याकांड को लेकर न तो गिरफ्तारी हो सकी है और ही गुत्थी सुलझ सकी है। हालांकि वारदात को लेकर पुलिस की तफ्तीश तेज हो गई है। जानकारी और सबूतों के आधार पर पुलिस कुछ अहम सुरागों तक पहुंची है, लेकिन हत्यारे अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जांच में सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य अहम भूमिका निभा रहे हैं। पुलिस ने अब तक छह संदिग्धों से पूछताछ की है, जिनमें दो हिरासत में हैं।

बाकी को पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया गया है। सीसीटीवी में कैद हुई निर्मम हत्या, चौंकाने वाले दृश्य :- हत्या की पूरी वारदात आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कौशल सड़क किनारे पैदल चल रहा था, तभी पीछे से तीन-चार युवक उसपर टूट पड़े। हमलावरों ने चाकू से पेट, सीना और गर्दन पर एक के बाद एक कई वार किए। यह सब महज कुछ ही सेकेंड में हुआ। वारदात के बाद कौशल तड़पता रहा और कोई मदद तक के लिए आगे नहीं आया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावर बेहद निडर और प्रोफेशनल लग रहे थे। मंगलवार की पार्टी बनी जांच का नया एंगल :- हत्या से एक रात पहले कौशल ने दोस्तों संग बाजार समिति इलाके में पार्टी की थी। तेहरी बनाई गई थी और उसे प्रसाद बताकर घर लाया गया था। परिवार के अनुसार, वह बिल्कुल सामान्य था और किसी तनाव में नहीं दिख रहा था। लेकिन बुधवार सुबह किसी अंजान कॉल के बाद वह घर से बाहर निकला और फिर कुछ ही घंटों में उसकी लाश मिली। पुलिस अब उस कॉल की जांच कर रही है, जो संभवतः हत्या की कड़ी जोड़ता है। मोबाइल में अपराधियों के नंबर, क्या था कौशल का कनेक्शन :- कौशल के मोबाइल की जांच में कई चौंकाने वाले नंबर सामने आए हैं। इनमें से कुछ ऐसे लोगों के हैं जो पहले से अपराध में लिप्त हैं। इससे पुलिस को शक है कि कौशल किसी आपराधिक ग्रुप के संपर्क में था या शायद वह किसी विवाद का शिकार हुआ। हालांकि परिजनों का दावा है कि वह केवल फेरी का काम करता था और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि से उसका कोई लेना-देना नहीं था। संदिग्धों से पूछताछ जारी, पुलिस के दावों पर सस्पेंस कायम :- अब तक छह लोगों से पूछताछ की गई है, जिनमें दो को हिरासत में रखा गया है। यह दोनों कौशल के जानने वाले बताए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। सूत्रों की मानें तो हत्याकांड की पृष्ठभूमि में पुरानी रंजिश, लेन-देन या अवैध संबंध जैसे कई एंगल हो सकते हैं। पुलिस जांच की दिशा में अभी बहुत कुछ छिपा है जिसे सामने लाने के लिए अधिक सबूतों की दरकार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।