सनोज हत्याकांड : जांच में पुलिस पहुंची तेलभंगा बुढ़ियारी
देवघर, प्रतिनिधिमोहनपुर थाना अंतर्गत तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में सनोज कुमार यादव की हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस न

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना अंतर्गत तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में सनोज कुमार यादव की हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मामले की तह तक जाने के लिए मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से गहन पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सनोज कुमार यादव की हत्या साजिश के तहत की गई प्रतीत हो रही है। हालांकि हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है जिसमें आपसी रंजिश, पारिवारिक विवाद के अलावे अन्य विवाद जैसे पहलुओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
बता दें कि सनोज सात दिनों से लापता था। 2 अक्टूबर को गांव से 1.5 किलोमीटर दूर बहियार में कुछ लोग मवेशी चराने गए थे। वहां तेलभंगा बुढ़ियारी निवासी भीम महतो के सिंचाई कूप से बदबू आ रही थी। उसे देखने गया तो पानी में तैरता शव देख कर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कुएं से निकाला था। मृतक की पहचान सनोज कुमार यादव के रुप में की गयी थी। उसके बाद मृतक के पिता नुनेश्वर यादव ने थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




