झारखंड सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग जुडको लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक ने देवघर नगर निगम के नागरिकों के लिए एक सूचना जारी की गई है। जुडको लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक ने निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को सूचित करते हुए कहा है कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना देवघर जलापूर्ति योजना के तहत प्रत्येक घर की वर्तमान जल आपूर्ति की स्थिति और पाइप लाइन के बारे में पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए अस्थायी रुप से एक टीम को सर्वेक्षणकर्ता के रुप में बहाल किया गया है। जिन्हें निगम द्वारा पहचान पत्र जारी किया गया है। सर्वेक्षणकर्ता अगर निगम क्षेत्र स्थित किसी के घरों का दौरा करेंगे तो निर्धारित प्रपत्र से संबंधित आवश्यक जानकारी मांगेंगे। उन्होंने देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सभी आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उक्त सर्वेक्षण में सर्वेक्षकों को सही जानकारी प्रदान करें। ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक घर को उचित स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
अगली स्टोरी