अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, पांच घायल
देवघर में शनिवार रात से रविवार शाम तक विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं...

देवघर, प्रतिनिधि। शनिवार देर रात से लेकर रविवार देर शाम तक अलग-अलग सड़क दुर्घटनओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी । वहीं पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हालांकि सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं मृतक अज्ञात व्यक्ति का पहचान अबतक नहीं हो पायी है। लेकिन ओपी प्रभारी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षीत रख दिया है।
नगर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में अज्ञात व्यक्ति की मौत: नगर थाना क्षेत्र के रंगामोड़ के पास शनिवार रात 10 बजे अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जानकारी नगर पुलिस को होते ही मौके पर पहुंचकर मामले के बारे में जानकारी प्राप्त किया । इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन के बारे में पुलिस घटना स्थल के आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में लगे हैं। जिससे मामले के बारे में पता चल सके । स्थानीय लोगों के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति सड़क पर पैदल चल रहा था । उसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने उसे रौंदते हुए पार हो गया । उसी गाड़ी के पिछे एक कार भी उस व्यक्ति को धक्का मारते हुए पार हो गया । जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गया ।
बिहार के चकाई में अज्ञात वाहन की चपेट में व्यक्ति घायल: सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई जिला क्षेत्र के चकाई थाना क्षेत्र अन्तर्गत हेठ चकाई बाजार के पास अज्ञात वाहन चालक ने स्कूटी चालक को धक्का मार दिया । जिससे स्कूटी चालक गुलशन त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के अनुसार, गुलशन त्रिवेदी बाजार से घर के लिए कुर्थी खरीदने जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गया है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी । इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया गया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया ।
अज्ञात वाहन चपेट में आकर महिला घायल: शनिवार देर रात को नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी । मामले की जानकारी राहगीर को होते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया गया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया । महिला गोड्डा का रहने वाली है। वह देवघर में रह कर काम करती थी । कुछ सामानों की खरीदारी के लिए बाजार गयी थी । इसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घायल हो गयी ।
अनियंत्रित टोटो के चपेट में बाइक सवार घायल:-देवघर-दुमका सड़क रिखिया थाना के महेशमारा रेल ऑवर पुल के पास एक एक अनियंत्रित टोटो चालक ने बाइक में धक्का मार कर फरार हो गया । जिससे बाइक चालक आशीष कुमार घायल हो गया । घायल नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी का निवासी है। राहगीर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां उसका इलाज चल रहा है।
देवीपुर में दो बाइकों की टक्कर, दो लोग घायल:- देवीपुर थाना क्षेत्र के एम्स गेट के समीप दो बाइकों के बीच टक्कर हो गयी। जिससे दोनों बाइक चालक घायल हो गए। घायलों में नीलेश कुमार जो देवीपुर बाजार का निवासी है। वहीं दूसरा घायल प्रिंस कुमार देवीपुर थाना के खिरवा तरी गांव का निवासी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। सभी मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।