Mud Accumulation on Main Road Near Navadiha Village Caused by Overloaded Trucks लहरजोरी-मधुपुर मुख्य पथ पर नावाडीह गांव के समीप फैला कीचड़, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMud Accumulation on Main Road Near Navadiha Village Caused by Overloaded Trucks

लहरजोरी-मधुपुर मुख्य पथ पर नावाडीह गांव के समीप फैला कीचड़

लहरजोरी-मधुपुर मुख्य पथ पर नावाडीह गांव के पास हाईवा के ओवरलोड परिचालन के कारण कीचड़ फैल गया है। बारिश के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 13 July 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
लहरजोरी-मधुपुर मुख्य पथ पर नावाडीह गांव के समीप फैला कीचड़

मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। लहरजोरी-मधुपुर मुख्य पथ पर नावाडीह गांव के समीप कीचड़ फैल गया है। कीचड़ फैलने की वजह दर्जनों की संख्या में हाईवा का परिचालन होना बताया जाता है। मुख्य सड़क के किनारे यहां कई क्रशर अवस्थित है, जहां क्रशर में हाईवा का आना-जाना लगा रहता है। कई हाईवा ओवरलोड पत्थर,गिट्टी, मिट्टी, बोल्डर आदि लेकर आते-जाते रहता है, हाईवा में ओवरलोड सामग्री रहने के चलते सड़क पर मिट्टी व डस्ट गिर जाता है। जिसके चलते इन दिनों हो रही बारिश की वजह से इस जगह पर कीचड़ फैल गया है। मुख्य सड़क पर कीचड़ फैल जाने से पैदल और बाइक चालकों को इस जगह पर आवाजाही करना काफी मुश्किल हो गया है।

कीचड़ की वजह से मुख्य पक्की सड़क पर फिसलन बढ़ गया है, जिसके चलते यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। सिर्फ मुख्य सड़क ही नहीं बल्कि गांव के अंदर आने-जाने वाली तीन-चार कच्ची सड़क भी कीचड़मय हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।