कोर्ट परिसर से मोटरसाइकिल चोरी, अज्ञात पर प्राथमिकी
देवघर के कोर्ट परिसर से एक अज्ञात चोर ने ग्लैमर मोटरसाइकिल चुरा ली। बाइक मालिक सुभाष यादव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। एसडीओ कार्यालय के पास बाइक खड़ी करने के बाद जब वह लौटे, तो बाइक गायब थी।...

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट परिसर से अज्ञात चोर ने एक ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी कर ली। मामले की जानकारी बाइक मालिक वर्तमान पता नगर थाना के देवघर कॉलेज मोड निवासी सुभाष यादव को होते ही थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। बताया कि किसी काम से कोर्ट गए थे। एसडीओ कार्यालय के समाले कोर्ट परिसर में बाइक को खड़ी कर अपना काम कर रहे थे । कुछ देर बाद बाइक के पास गया तो खड़ी बाइक नहीं थी । खोजबीन किया लेकिन किसी प्रकार की जानकारी हाथ नहीं लगा । इसके बाद वह थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।