मोहनपुर में लापता दो बच्चों की मां प्रेमी संग सूरत से बरामद
मोहनपुर थाना क्षेत्र से 15-17 दिन पहले लापता हुई बच्चों की मां को पुलिस ने गुजरात के सूरत से उसके प्रेमी के साथ बरामद किया है। महिला और उसके प्रेमी ने घर से भागने की योजना बनाई थी। दोनों के बीच...

देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 15-17 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता दो बच्चों की मां को पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से एक युवक के साथ बरामद कर लिया है। महिला को उसके कथित प्रेमी के साथ मोहनपुर पुलिस ने सूरत से लाकर थाना में बैठा रखा है, जहां पिछले 24 घंटे से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। जानकारी के अनुसार लापता महिला का एक स्थानीय युवक के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक अविवाहित है और उसी गांव का निवासी है, जहां महिला अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी।
दोनों के बीच चोरी-छिपे फोन पर बातें होती रहती थीं। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला और युवक ने मिलकर घर से भागने की योजना बनाई और मौके का फायदा उठाकर दोनों सूरत रवाना हो गए। महिला के लापता होने पर उसके पति ने मोहनपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दूसरी ओर, युवक के परिजनों ने भी उसे लापता बताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई थी। काफी छानबीन के बाद पुलिस को तकनीकी सहायता से दोनों की लोकेशन गुजरात के सूरत में मिली। पुलिस की टीम वहां पहुंची और दोनों को सकुशल बरामद कर वापस देवघर लाई। लेकिन मामला तब और पेचीदा हो गया जब युवक ने महिला को अपने साथ रखने से साफ इंकार कर दिया। चौकाने वाली बात यह रही कि महिला के पति ने भी उसे अपनाने से इंकार कर दिया। अब स्थिति यह है कि महिला थाना में बैठी है और अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही है, जबकि प्रेमी अब उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। थाना परिसर में महिला की जिद और युवक की बेरुखी के कारण तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और दोनों पक्षों के परिजन भी थाना पहुंच रहे हैं, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है। मोहनपुर पुलिस ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी है। फिलहाल, महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




