ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरमोहनपुर : छात्रा के शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी

मोहनपुर : छात्रा के शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी

मजदूर मां के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, छानबीन शुरू मजदूर मां के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, छानबीन...

मोहनपुर : छात्रा के शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 27 Feb 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मोहनपुर : छात्रा के शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी

मोहनपुर प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्तवारी गांव में घर से लापता इंटर कक्षा की छात्रा का शव मनरेगा कूप से पाए जाने के मामले में मृतका की सोनिया देवी ने अज्ञात के विरुद्ध पुत्री की हत्या का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि उनके पति डोमन राय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मजदूरी कर अपने व परिवार का भरण-पोषण कर रही है। छह बेटी व एक बेटा है। पहली पुत्री की शादी 5 साल पहले दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी निवासी हरि राय के साथ हुई है। द्वितीय व तृतीय पुत्री राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मोहनपुर में पढ़ती थीं। 18 फरवरी को 19 वर्षीया तृतीय पुत्री कंचन कुमारी अपने घर से सुबह 10 बजे स्कूल जाने के लिए निकली थी। जब शाम तक वापस घर नहीं आयी तो सोचा कि गांव में ही किसी के घर चली गयी होगी। कंचन तेज-तर्रार व होशियार थी, इसलिए घरवाले सोच रहे थे कि वह किसी रिश्तेदार या सगे-संबंधी के घर गयी होगी और बाद में वापस आ जाएगी। इसलिए उनलोगों ने पुत्री कंचन कुमारी का पता न चलने को लेकर किसी भी प्रकार की खबर पुलिस को नहीं दी। 25 फरवरी को गांववाले हल्ला करने लगे कि पोस्तवारी पंचायत भवन के पास सरकारी कुआं में किसी लड़की का शव मिला गया है। सूचना पर वह वहां गई तो शव उनकी बेटी कंचन का निकला। पुलिसकर्मी व ग्रामीणों की मदद से मृतका का शव कुएं से बाहर निकाला गया। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उनकी बेटी कंचन कुमारी को अज्ञात बदमाशों द्वारा कुएं में गिराकर मार दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें