युवक लापता, थाने में शिकायत
जसीडीह के मंझियाना गांव से एक युवक श्रीधर राय लापता हो गया है। उसके भाई विनय कुमार राय ने पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। परिवार ने रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 9 Aug 2025 02:28 AM

जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के मंझियाना गांव से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। लापता युवक के भाई विनय कुमार राय ने आवेदन में बताया कि उसका भाई श्रीधर राय अचानक घर से कहीं चला गया और अब तक वापस नहीं लौटा है। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




