नाबालिग जसीडीह स्टेशन से बरामद
मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठढ़ियारा से गायब नाबालिग लड़की को मोहनपुर पुलिस ने जसीडीह रेलवे स्टेशन से बरामद किया। आरोपी संतोष राय को गिरफ्तार किया गया है, जिसने लड़की का अपहरण किया था। परिजनों ने 4 दिन...
देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठढ़ियारा से गायब नाबालिग को मोहनपुर पुलिस ने शुक्रवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। वहीं भगाने के आरोपित संतोष राय को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। नाबालिग लड़की के गायब होने के बाद परिजनों ने 4 दिन पहले थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लड़की का अपहरण कर संतोष राय उसे लेकर जसीडीह स्टेशन गया था। स्टेशन के आसपास इलाके में पुलिस ने छानबीन करते हुए लड़की को खोज निकाला और संतोष राय को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संतोष राय ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।