प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवघर दौरा मिनट-टू-मिनट
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर के लिए सुबह 11.05 बजे दिल्ली से वायु सेना के विमान रवाना होंगे। दोपहर 01.05 बजे नवनिर्मित इंटरनेशनल देवघर...
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर के लिए सुबह 11.05 बजे दिल्ली से वायु सेना के विमान रवाना होंगे। दोपहर 01.05 बजे नवनिर्मित इंटरनेशनल देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 01.15 से 02.15 बजे तक देवघर एयरपोर्ट सहित झारखंड के 16 हजार 800 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम 02.40 से तीन बजे दिन तक बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। नरेंद्र मोदी 03.15 से 04.15 बजे तक देवघर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। 04.35 बजे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को ही राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य मंत्री देवघर पहुंच गए।
