नाबालिग को भगाया, बरामद
सारठ थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में उसके पिता ने FIR दर्ज कराई है। 12 दिसंबर को गायब होने के बाद पता चला कि 22 वर्षीय आनंद पंडित ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया था।...

सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना अंतर्गत एक गांव से 13 वर्षीया नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने को लेकर नाबालिग के पिता ने नामजद अभियुक्त के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करायी है। नाबालिग के पिता द्वारा दर्ज प्रथमिकी में जिक्र किया है कि गत 12 दिसंबर को उनकी बेटी गायब हो गई थी खोजबीन के क्रम में पता चला कि जिरुलिया निवासी 22 वर्षीय आनंद पंडित द्वारा उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। उसके बाद बीते 26 दिसंबर को उनकी बेटी के साथ आरोपी युवक के घर में होने की जानकारी मिली। उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने नाबालिग व आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोप लगाया गया है कि युवक द्वारा उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने व जबर्दस्ती शादी कर लेने की भी शिकायत की है। पुलिस नाबालिग के पिता द्वारा दिए गए अवेदन के आधार पर अपहरण व नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत सारठ थाना कांड संख्या- 122/2024 दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी युवक को न्याययिक हिरासत में भेजने व नाबालिग लड़की की मेडिकल व न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।