Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMinor Girl Abducted and Raped in Sarath Police File Case Under POCSO Act

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज

सारठ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। लड़की के माता-पिता शादी समारोह में गए थे, तभी 20 वर्षीय रोहित वर्मा और उसके साथियों ने उसे बहला-फुसला कर सुनसान जगह ले जाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 11 July 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज

सारठ। सारठ थाना अंतर्गत पथरडा ओपी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की प्रथमिकी नाबालिग के पिता ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि दो दिन पूर्व नाबालिग के माता पिता शादी समारोह में शामिल होने गया था। उसी दौरान सारवां थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित वर्मा एवं उसके अन्य दो साथियों द्वारा बहला फुसला कर शादी करने का झांसा देते हुए उसे घर से ले गया एवं गांव के बाहर स्थित सुनसान जगह पर ले जाकर जबर्दस्ती दुष्कर्म कर लिया। जिसके बाद आरोपी के अन्य दो साथी भी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे थे।

परन्तु नाबालिग द्वारा हो हल्ला करने पर रास्ते में गुजर रहे गांव के ही दो लोग मौके पर पहुंच गया। जिसको देख तीनों आरोपी अपनी अपाची बाइक छोड़कर वहां से भाग गया। दो दिनों बाद नाबालिग के पिता ने ओपी में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत सारठ थाना कांड संख्या 62/ 2025 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।