शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज
सारठ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। लड़की के माता-पिता शादी समारोह में गए थे, तभी 20 वर्षीय रोहित वर्मा और उसके साथियों ने उसे बहला-फुसला कर सुनसान जगह ले जाकर...

सारठ। सारठ थाना अंतर्गत पथरडा ओपी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की प्रथमिकी नाबालिग के पिता ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि दो दिन पूर्व नाबालिग के माता पिता शादी समारोह में शामिल होने गया था। उसी दौरान सारवां थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित वर्मा एवं उसके अन्य दो साथियों द्वारा बहला फुसला कर शादी करने का झांसा देते हुए उसे घर से ले गया एवं गांव के बाहर स्थित सुनसान जगह पर ले जाकर जबर्दस्ती दुष्कर्म कर लिया। जिसके बाद आरोपी के अन्य दो साथी भी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे थे।
परन्तु नाबालिग द्वारा हो हल्ला करने पर रास्ते में गुजर रहे गांव के ही दो लोग मौके पर पहुंच गया। जिसको देख तीनों आरोपी अपनी अपाची बाइक छोड़कर वहां से भाग गया। दो दिनों बाद नाबालिग के पिता ने ओपी में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत सारठ थाना कांड संख्या 62/ 2025 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




