रौशन मोड़ भाया मधुपुर से साप्तर घाट तक सड़क का आज मंत्री करेंगे शिलान्यास
मधुपुर,प्रतिनिधि। पथ प्रमंडल देवघर द्वारा मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के रौशन मोड़ से मधुपुर भाया साप्तर घाट तक तकरीबन 52 करोड़ 89 लाख की लागत से कुल...
मधुपुर,प्रतिनिधि।
पथ प्रमंडल देवघर द्वारा मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के रौशन मोड़ से मधुपुर भाया साप्तर घाट तक तकरीबन 52 करोड़ 89 लाख की लागत से कुल लम्बाई 13 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन के सोमवार को दोपहर एक बजे शहर के भेड़वा दुर्गा मंदिर के समीप समारोह पूर्वक करेंगे। मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा चुनाव से पूर्व किए गए जनता को वादों को निभाया। ग्रामीणों की बहुत दिन से मांग थी कि सड़क निर्माण किया जाए। विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना मेरी प्राथमिकता है। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी समीर आलम ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।