शहर से गांव तक पेयजल समस्या होगी दूर : हफीजुल
मधुपुर और देवघर के जल संसाधन विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन ने एक बैठक में पेयजल समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं की समीक्षा की और नए चापाकल, सोलर...
मधुपुर प्रतिनिधि सूबे के जल संसाधन विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन ने सोमवार को केला बगान अवस्थित आवासीय कार्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मधुपुर और देवघर के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने, क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्ष की। उन्होंने अभियंताओं को सख्त लहजे में शहर से लेकर गांव तक पेयजल समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। मंत्री हफ़ीज़ुल हसन ने देवघर व मधुपुर के पेयजल-स्वच्छता विभाग के अभियंता समेत अन्य अधिकारियों को पेयजल संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने कहा। साथ ही पानी के समस्याओं को दूर करने के लिए नए चापाकल निर्माण, सोलर आधारित पानी टंकी निर्माण, नल-जल योजना, जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए खराब पड़े चापाकल, नल, जलमीनार अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मौके पर विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।