Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMinister Hafeezul Hasan Addresses Water Supply Issues in Madhupur and Deoghar

शहर से गांव तक पेयजल समस्या होगी दूर : हफीजुल

मधुपुर और देवघर के जल संसाधन विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन ने एक बैठक में पेयजल समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं की समीक्षा की और नए चापाकल, सोलर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 31 Dec 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on

मधुपुर प्रतिनिधि सूबे के जल संसाधन विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन ने सोमवार को केला बगान अवस्थित आवासीय कार्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मधुपुर और देवघर के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने, क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्ष की। उन्होंने अभियंताओं को सख्त लहजे में शहर से लेकर गांव तक पेयजल समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। मंत्री हफ़ीज़ुल हसन ने देवघर व मधुपुर के पेयजल-स्वच्छता विभाग के अभियंता समेत अन्य अधिकारियों को पेयजल संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने कहा। साथ ही पानी के समस्याओं को दूर करने के लिए नए चापाकल निर्माण, सोलर आधारित पानी टंकी निर्माण, नल-जल योजना, जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए खराब पड़े चापाकल, नल, जलमीनार अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मौके पर विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें