ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरतरक्की व खुशहाली के लिए ख्वाजा के दर पर कृषि मंत्री

तरक्की व खुशहाली के लिए ख्वाजा के दर पर कृषि मंत्री

झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन, सहकारिता सह मत्स्य विभाग मंत्री रणधीर सिंह ने सपरिवार गुरुवार को अजमेर अवस्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर अपनी हाजिरी दी। ख्वाजा के मजार...

तरक्की व खुशहाली के लिए ख्वाजा के दर पर कृषि मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 04 Oct 2018 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन, सहकारिता सह मत्स्य विभाग मंत्री रणधीर सिंह ने सपरिवार गुरुवार को अजमेर अवस्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर अपनी हाजिरी दी। ख्वाजा के मजार पर अपने अकीदत की चादर पेश की। दर पर माथा टेक अपने समस्त प्रदेशवासियों के तरक्की व खुशहाली, अमन-चैन की प्रार्थना की। उनके साथ धर्मपत्नी मीना देवी, पुत्र गुलशन कुमार सिंह भी शामिल थे। फोन पर हुई बातचीत में मंत्री ने बताया कि ख्वाजा का दरबार सचमुच निराला है। ख्वाजा साहब की शान निराली है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की नेक मुराद पूरी होती है। मैंने भी अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरक्की, खुशहाली, अमन-चैन के साथ पूरे प्रदेश की भलाई के लिए दुआ मांगी है। पूर्ण आस्था है कि बाबा हमारी नेक मुराद पूरी करेंगे। बाबा के दर पर हाजिरी देने से मन को शांति मिली है। समर्थकों की चाहत थी कि वह एक बार बाबा के दर पर पहुंचे। बाबा के दर से श्रद्धालु निराश नहीं लौटते हैं। मंत्री के साथ सारठ, पालोजोरी व करमाटांड़ से उनके समर्थक मौलाना अली अशरफ, मौलाना मंसुर, मौलाना अलीम, शमसुल हक, शफीक अंसारी, टाईगर, करीम, अलीम हुसैन, संजय महरा, जीतन मंडल, गुल मोहम्मद सहित अन्य लोगों को ख्वाजा के दरगाह के दर्शन का मौका मिला। इन सब ने मिलकर मंत्री की कामयाबी के लिए दुआ मांगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें