भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सफलता को लेकर बैठक
मधुपुर प्रतिनिधि शनिवार को नगरपालिका रोड में भाजपा नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष रवि रवानी की अध्यक्षता में निजी आवास में की...
मधुपुर प्रतिनिधि
शनिवार को नगरपालिका रोड में भाजपा नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष रवि रवानी की अध्यक्षता में निजी आवास में की गई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 23 और 24 जनवरी को देवघर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने पर सहमति बनी। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को हटिया दुर्गा मंदिर के पास झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया । इसमें मुख्य रूप से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, अशोक गोंड, गोपाल मोदी, ओमप्रकाश सिंह, बीनू यादव, नगर महामंत्री संतोष विश्वकर्मा, सुचेता घोष, सुदामा शर्मा, रेणू गिरी, विक्की भारद्वाज, मदन यादव, सुनीता जायसवाल, रेखा देवी, सुनीता चौधरी, संतोष भगत, विक्की सिंह, विनोद पासवान, मुरारी कर्ण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
