MDA Program 2025 Awareness Campaign and Rallies Planned in Deoghar 10 से 25 फरवरी तक एमडीए 2025 का कार्यक्रम, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMDA Program 2025 Awareness Campaign and Rallies Planned in Deoghar

10 से 25 फरवरी तक एमडीए 2025 का कार्यक्रम

देवघर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में एमडीए 2025 कार्यक्रम पर चर्चा की गई। डॉ. विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता में जागरूकता रैली और चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 10 से 25 फरवरी तक चलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on
10 से 25 फरवरी तक एमडीए 2025 का कार्यक्रम

देवघर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में शनिवार को सीएचसी जसीडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता में एवं जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. गणेश कुमार यादव, पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि की उपस्थिति में आगामी एमडीए कार्यक्रम 2025 के तहत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सबसे प्रमुख बिंदु बीआईटी जसीडीह में जागरूकता कार्यक्रम और विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली, सभी विद्यालयों में जागरूकता रैली शामिल था। इसके साथ ही एमडीए कार्यक्रम जागरूकता के तहत शनिवार की रात्रि चौपाल का कार्यक्रम ग्राम बसबरिया में किया गया। रात्रि चौपाल के माध्यम से फाइलेरिया से संबंधित जानकारी और ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर डॉ. गणेश कुमार यादव द्वारा आगामी एमडीए कार्यक्रम के लिए सूक्ष्म-कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया एवं सभी तरह की तैयारी करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में विशेष तर्ज पर एमडीए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कहा कि एमडीए 2025 का कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी तक संस्थान अंतर्गत चलाया जाएगा। जिसमें 10 फरवरी को बूथ में कार्यक्रम रखा जाएगा एवं 11 से 25 फरवरी तक घर-घर कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में निगरानी कार्यकर्ता आशिफ हुसैन, एमपीडब्ल्यू धिरेंद्र कुमार दास ,इरशाद अंसारी एवं नीरज कुमार पांडे सहित संबंधित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें