ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरमारगोमुंडा : डीडीसी ने की मनरेगा योजनाओं की जांच

मारगोमुंडा : डीडीसी ने की मनरेगा योजनाओं की जांच

कई योजनाओं को देख हुए असंतुष्ट, रोजगार सेवक व कर्मियों को फटकार कई योजनाओं को देख हुए असंतुष्ट, रोजगार सेवक व कर्मियों को...

मारगोमुंडा : डीडीसी ने की मनरेगा योजनाओं की जांच
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 25 Aug 2022 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

मारगोमुंडा प्रतिनिधि

प्रखंड क्षेत्र के महजोरी और पिपरा पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं के तहत क्रियान्वित कार्यों की बुधवार को उपविकास आयुक्त कुमार ताराचंद ने बारी-बारी से जांच की। जांच के क्रम में डीडीसी ने बीडीओ जोहन टुडू बीपीओ सुनील मुर्मू से मनरेगा के तहत संचालित मिट्टी, मोरम, पाठ, बकरी पालन शेड, डोभा निर्माण आदि कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी कई योजनाओं को देख असंतुष्ट दिखे। जहां उन्होंने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि योजनाओं में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पूर्व डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के दस्तावेजों को देखा। उसके बाद महजोरी पंचायत कार्यालय पहुंचे। पंचायत कार्यालय में संचालित योजनाओं के रिकॉर्ड देखने के बाद योजनास्थल पर पहुंचकर योजनाओं का बारी-बारी से निरीक्षण किया। बोरोटांड़ गांव में बकरी पालन शेड, भंडारो में मेड़बंदी सह समतलीकरण योजना का निरीक्षण किया। उसके बाद पिपरा पंचायत कार्यालय पहुंचकर योजनाओं के दस्तावेज देख पंचायत के पटाजोरी गांव में मेड़बंदी सह समतलीकरण व बिरसा हरित ग्राम योजना को योजना स्थल पर पहुंचकर जांच की। एकद्वारा गांव में मेड़बंदी सह समतलीकरण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कहा कि योजनाओं में अनियमितता पाए जाने वाले संबंधित कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच के दौरान कनीय अभियंता आनंद मेहरा, प्रेम कुमार यादव, पंचायत सेवक शिवनारायण दास, राजेश कुमार, रोजगार सेवक पुनीत तिवारी, राजू दास, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े