Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरMadhupur Representative Team Inspects Ongoing Special Camps for Maaiyas Honor Scheme

सीएससी में ऑनलाईन व ऑफलाईन जमा कर सकते हैं फॉर्म

- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन कैंप में जमा कर सकते हैं फॉर्म - मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन कैंप में जमा कर सकते हैं

सीएससी में ऑनलाईन व ऑफलाईन जमा कर सकते हैं फॉर्म
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 7 Aug 2024 08:05 PM
हमें फॉलो करें

मधुपुर प्रतिनिधि अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने सुग्गापहाड़ी, पटवाबाद के अलावा विभिन्न पंचायतों में मंईयां सम्मान योजना के लेकर चल रहे विशेष शिविरों का औचक निरीक्षण बुधवार को किया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत और पंचायत सचिवालय में लगे शिविर में उपस्थित वीएलई से अब तक प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष शिविर में आने वाले सभी फॉर्म ऑनलाईन अपलोड करने का कार्य सुचारू रूप से सुनिश्चित करने की बात कही। आवेदन लेने के पश्चात आवेदिकों को पावती रसीद अवश्य रूप से देना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पंचायतों में वीएलई के साथ आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की उपस्थिति सुनिश्चित रहे, ताकि आमजनों को आवेदन देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जानकारी दी कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को जोड़ने के लिए 15 अगस्त का शिविर का आयोजन किया जाएगा, उसके पश्चात सीएसी केंद्र के माध्यम से ऑनलाईन वेबसाईट के माध्यम से और ऑफलाईन आवेदन भी पंचायत में जमा कर सकते हैं। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें