ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरमधुपुर : जल संकट से जूझ रहे हैं नबीबक्स रोड मोहल्लावासी

मधुपुर : जल संकट से जूझ रहे हैं नबीबक्स रोड मोहल्लावासी

शहर के नबीबख्श रोड मोहल्ला में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। वार्ड नंबर 3 और 5 के बीच यह मोहल्ला है। यहां शहर का सबसे बड़ा कब्रिस्तान...

मधुपुर : जल संकट से जूझ रहे हैं नबीबक्स रोड मोहल्लावासी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरMon, 14 Mar 2022 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के नबीबख्श रोड मोहल्ला में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। वार्ड नंबर 3 और 5 के बीच यह मोहल्ला है। यहां शहर का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है।

पेयजल संकट, जल निकासी की समस्या और सफाई की कमी से सैकड़ों लोग परेशान रहते हैं हालांकि सरकारी कल्याणकारी योजनाएं अधिकांश लोगों को मिल रही है। निताई दास कहते हैं आजादी के वर्षों बाद भी मोहल्ले के लोग कुआं और चापाकल के पानी पर आश्रित हैं। दो साल पहले शहरी जलापूर्ति का पाइप लाइन मोहल्ले में बिछाया गया लेकिन आज तक पानी नहीं मिल पाया। नाली के अभाव में जल निकासी की बड़ी समस्या है। गुडा दास कहते हैं कि बड़की और छुटकी तालाब के पास 11 हजार का हाईटेंशन तार जर्जर है हाईटेंशन तार में गार्ड वायर लगाना बहुत जरूरी है। करंटयुक्त तार गिरने से यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस मोहल्ले में एक भी सरकारी विद्यालय और पुस्तकालय नहीं है। वार्ड नंबर 5 की पार्षद फायेजा नूर कहती है नगर परिषद से अधिकांश गरीब जरूरतमंदों को पीएम आवास मुहैया कराया गया है। नाली, सड़क की कमी दूर करायी जा रही है। शहरी जलापूर्ति का पानी शीघ्र चालू होने से मोहल्ले के लोगों को राहत मिलेगी। वार्ड नंबर 3 की पार्षद खुर्शीदा बानो ने कहा कि मोहल्लेवासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार तत्पर हूं। पेयजल और जल निकासी की समस्याओं को दूर करने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया है। पूर्व पार्षद राशिद खान ने कहा कि पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। हाईटेंशन तार में भी गार्ड वायर लगाने का प्रयास होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें