ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरमधुपुर : आंधी-बारिश में घर का एक हिस्सा ढहा

मधुपुर : आंधी-बारिश में घर का एक हिस्सा ढहा

ग्लास मजदूर ने की सरकारी सहायता की मांग ग्लास मजदूर ने की सरकारी सहायता की मांग अंचल उपनिरीक्षक सह हल्का कर्मचारी ने लिया...

मधुपुर : आंधी-बारिश में घर का एक हिस्सा ढहा
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 29 May 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर : आंधी-बारिश में घर का एक हिस्सा ढहा

मधुपुर प्रतिनिधि

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक लखना मोहल्ला निवासी साजदा खातून का खपरैल का मकान बीती रात तेज हवा और बारिश के कारण ध्वस्त हो गया । घटना में कोई जान- माल की क्षति नहीं हुई है । लेकिन परिवार को आवास की परेशानी हो गई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सरकारी सहायता का मांग किया है। घटना की जानकारी मिलते ही अंचल उपनिरीक्षक सह हल्का कर्मचारी संजय कुमार मिश्रा पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बताया कि जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। बताया जाता है कि साजदा खातून का पति असलम अंसारी ग्लास फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। इनकी चार पुत्री और दो पुत्र हैं घर ढह जाने से इन्हे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियो ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की है। गृहस्वामी ने बताया कि अलग कमरे में सभी सोए हुए थे। रात्रि करीब एक बजे जोरदार आवाज के साथ घर का एक हिस्सा ढह गया। उठकर देखा तो मकान गिर गया है। इस घटना में किसी माल जाल के नुकसान नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें