गिरिडीह से खगड़िया ले जायी जा रही थी शराब
देवीपुर के कोल्हड़िया मोड़ पर ऑटो पलटा, बही शराब, जब्त देवीपुर के कोल्हड़िया मोड़ पर ऑटो पलटा, बही शराब, जब्त देवीपुर के कोल्हड़िया मोड़ पर ऑटो...
देवीपुर प्रतिनिधि
कोल्हड़िया मोड़ देवीपुर से पुलिस ने गिरीडीह से खगड़िया ले जायी जा रही शराब लदी ऑटो जब्त कर बुधवार को एक व्यक्ति के साथ थाना लाया। देवीपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने एएसआई अकील अहमद, उषा कुमारी समेत सुरक्षाबलों के साथ ऑटो जब्त की है। जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 8 बजे नकली शराब से लदी पियाजिओ ऑटो संख्या-जेएच-10-एआर-0525 तेजी से गिरीडीह से बिहार के खगड़िया नकली विदेशी शराब लादकर जा रहा था। देवीपुर के कोल्हड़िया मोड़ पर ऑटो पलट गया। शराब की बोतलें टूटकर बहने लगीं, जिससे तेज दुर्गंध आने लगी। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी होने लगी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह सुरक्षाबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से शराब लदी ऑटो के साथ गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयरीडीह गांव निवासी बिनोद यादव को हिरासत में लेकर थाना ले गये। ऑटो के पर्दे के पीछे एक कंटेनर बना है। उसके अंदर शराब की बोतलें पड़ी थी। बरामद शराब में रॉयल प्लेयर प्रीमियम ग्रे 375 एमएल की 225 बोतल और 750 एमएल की 50 बोतल शामिल है। देवीपुर पुलिस ने शराब जब्त कर आबकारी विभाग को सूचित कर दिया है।
