Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsLegal Awareness Camp and Jail Court Held on Independence Day in Madhupur

विधिक जागरूकता शिविर जेल अदालत में दो बंदी रिहा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मधुपुर उपकारा में विधिक जागरूकता शिविर एवं जेल अदालत का आयोजन किया गया। उद्घाटन अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी ने किया। जेल में दो बंदियों को उनकी अवधि का लाभ देते हुए मुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 17 Aug 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
विधिक जागरूकता शिविर जेल अदालत में दो बंदी रिहा

मधुपुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मधुपुर उपकारा में विधिक जागरूकता शिविर एवं जेल अदालत का आयोजन किया गया। उद्घाटन अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सुचिता निधि तिग्गा ने किया। मौके पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जुलियन आनंद टोप्पो मौजूद थे। मौके पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी टोप्पो ने दो सूचिबद्ध मामलों की सुनवाई करते हुए कारा में संसीमित दो बंदियों को उनके द्वारा बितायी गयी अवधि का लाभ देते हुए कारा मुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर डीएलएसए के पैनल अधिवक्ताओं में ज्योति कर्मशील, विनय कुमार सिन्हा, ललित कुमार एवं पीएलभी शंकर यादव द्वारा कारा में संसीमित सभी बंदियों से उनके केस से संबंधित जानकारी तथा अपील से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

उसके पश्चात न्यायाधीशों द्वारा कारा का भ्रमण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कारापाल शिशिर पांडेय ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।