वामदलों ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा स्मार पत्र
देवघर में वामदलों ने सीपीआई, सीपीआई(एम), सीपीआई(एमएल) और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का...
देवघर,प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह चौक पर सोमवार को देवघर जिला के वामदलों में सीपीआई, सीपीआई(एम),सीपीआई(एमएल) एवं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान में देश के वामपंथी दलों द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के आह्वान पर देश के गृह मंत्री द्वारा दिए गए डॉ.भीमराव अंबेडकर के अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ उनके इस्तीफे की मांग और वन नेशन वन इलेक्शन जैसे असंवैधानिक बिल को वापस लेने की मांग पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के तहत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार को मांगों का ज्ञापन भेजा गया। साथ ही से प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन देकर मांग की गई है कि भारत सरकार के गृह मंत्री पद पर आसीन अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर जो भारत के संविधान के रचयिता हैं और संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष रहे, उन पर असंवैधानिक,अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी कर अपमानित करने की मंशा जाहिर होती है। वे संविधान को भी नहीं मानते हैं, इसकी भी मंशा जाहिर होती है। अतएव अमित शाह को गृह मंत्री के पद से अविलंब इस्तीफा देने की मांग की गई है, और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत की जनता से खेद प्रकट करने की मांग की है। हर पांच साल के लिए वन नेशन वन इलेक्शन कानून बना कर देश के संघीय ढांचे को नष्ट किया जाएगा। इससे संवैधानिक संकट पैदा होगा । इस कानून के बल पर वे हमारे देश पर फासीवादी-तानाशाही शासन चलाना चाहते हैं। इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन के लिए लाए गए बिल को अविलंब वापस लिया जाए की मांग की गई है। मौके पर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कोल ने की। इस अवसर पर देवघर जिलामंत्री अर्जुन यादव, सीपीआई(एम)के जिला सचिव नवल किशोर सिंह, जिला कमेटी सदस्य प्रवीण शरण एवं सुरेश गुप्ता,ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के देवघर जिलाध्यक्ष अशोक राय, वामदल देवघर के जिला संयोजक अरुण मंडल, सीपीआई के मजदूर नेता हरिकिशोर यादव, हरिहर यादव, मनोज कोल, किसान नेता सुरेश हेम्ब्रम,अधिवक्ता महेश कुमार सुमन, मजदूर नेता यमुना प्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपायुक्त को स्मार पत्र दिए जाने के बाद धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम समाप्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।