Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरLaser mapping light at Baba Mandir and Tower Chowk is attracting devotees

बाबा मंदिर व टावर चौक पर लेजर मेपिंग लाईट श्रद्धालुओं को कर रहा है आकर्षित

देवघर,प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला 2024 कई मायनों में खास है। इस कड़ी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार सूचना एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 4 Aug 2024 08:00 PM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि।
राजकीय श्रावणी मेला 2024 कई मायनों में खास है। इस कड़ी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बाबा वैद्यनाथ मंदिर एवं टावर चौक पर लेजर मेपिंग लाईट के माध्यम से श्रद्धालुओं को एक नई अनुभूति प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं को एक बेहतर व सुखद अनुभूति बाबाधाम देवघर में प्राप्त हो सके। इसी क्रम में बाबा वैद्यनाथ मंदिर और टावर चौक पर लेजर मेपिंग लाईट के माध्यम से बाबा वैद्यनाथ के कई रंग व रूप को दर्शाया जा रहा है। इस औलोकिक लेजर शो का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। जिसका आनंद संध्या बेला में देवघर आनेवाले देवतुल्य श्रद्धालु ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें