
इजमाल संपत्ति बेचने को मारपीट, प्राथमिकी
संक्षेप: देवघर, प्रतिनिधिमोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी 30 वर्षीया सुलेखा देवी ने थाना में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि म
देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी 30 वर्षीया सुलेखा देवी ने थाना में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि मौजा बसडीहा जमाबंदी संख्या- 66 दाग संख्या- 363, रकवा- 69 डिसमील जमीन जमाबंदी है। प्लॉट को गोतिया के बासु राउत, बादो राउत, मंगरु राउत, दीपन राउत, पिंटू राउत ने गांव के एक व्यक्ति के पास बेच दी। इसकी जानकारी नहीं रहने के कारण उस समय विरोध नहीं कर पाये। जब जमीन पर भोला मंडल, अर्जुन मंडल, रोहित मंडल, रिंकी कुमारी सभी ने काम शुरू कर दी। जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य बंद करने के लिए कहा तो सभी ने मिलकर मारपीट कर दी।

आरोपी अर्जुन मंडल ने महिला के साथ जोर-जबरजस्ती की, वहीं दूसरे आरोपी ने महिला को घसीटकर जख्मी कर दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




