Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsLand Dispute Leads to Assault Woman Files FIR Against Nine in Deoghar
इजमाल संपत्ति बेचने को मारपीट, प्राथमिकी

इजमाल संपत्ति बेचने को मारपीट, प्राथमिकी

संक्षेप: देवघर, प्रतिनिधिमोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी 30 वर्षीया सुलेखा देवी ने थाना में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि म

Sun, 14 Sep 2025 02:05 AMNewswrap हिन्दुस्तान, देवघर
share Share
Follow Us on

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी 30 वर्षीया सुलेखा देवी ने थाना में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि मौजा बसडीहा जमाबंदी संख्या- 66 दाग संख्या- 363, रकवा- 69 डिसमील जमीन जमाबंदी है। प्लॉट को गोतिया के बासु राउत, बादो राउत, मंगरु राउत, दीपन राउत, पिंटू राउत ने गांव के एक व्यक्ति के पास बेच दी। इसकी जानकारी नहीं रहने के कारण उस समय विरोध नहीं कर पाये। जब जमीन पर भोला मंडल, अर्जुन मंडल, रोहित मंडल, रिंकी कुमारी सभी ने काम शुरू कर दी। जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य बंद करने के लिए कहा तो सभी ने मिलकर मारपीट कर दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आरोपी अर्जुन मंडल ने महिला के साथ जोर-जबरजस्ती की, वहीं दूसरे आरोपी ने महिला को घसीटकर जख्मी कर दिया।