ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरकुण्डा : सीएसपी दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपयों की ठगी

कुण्डा : सीएसपी दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपयों की ठगी

पीड़ित ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध साइबर थाना में दी शिकायत पीड़ित ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध साइबर थाना में दी...

कुण्डा : सीएसपी दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपयों की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरMon, 18 May 2020 02:48 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी दिलाने के नाम पर एक युवक से साइबर अपराधियों द्वारा ढाई लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर रविवार को पीड़ित कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर निवासी जावेद हुसैन ने साइबर थाना में शिकायत देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

जिक्र किया गया है कि कुछ दिनों पहले उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी लेने के लिए नेट के माध्यम से डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पे पॉइंट डॉट आईएनडी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन किया था। उसके 2 दिन बाद उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि सीएसपी के लिए उन्हें 3 हजार रुपए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जमा कराना होगा। उसके बाद उन्होंने उक्त रकम जमा करा दिया। उसके बाद 12 हजार 800 रुपए उनसे आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए मांगा गया। क्योंकि उन्हें ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी लेना था तो उन्होंने कॉल धारक द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर में 12 हजार 800 रुपए जमा करा दिए। उसके बाद पुनः उन्हें ओवरड्राफ्ट अकाउंट ओपनिंग के लिए 1 लाख रुपए की मांग की गई। उन्हें बताया गया कि उनका कस्टमर ट्रांजैक्शन इसी अकाउंट से होगा। उसके बाद उन्होंने 1 लाख रुपए भी जमा करा दिया। उसके बाद उनसे 1 लाख 36 हजार 800 रुपए एक एग्रीमेंट के तहत मांगा गया। जिसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें एग्रीमेंट कराना ही पड़ेगा और इससे उनका ही फायदा है। उसमें लिखा हुआ था कि उन्हें 15 हजार 100 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। चाहे उनका सीएसपी चले या ना चले। उसके बाद उन्होंने 1 लाख 36 हजार 800 रुपए भी जमा करा दिए। उसके बाद आरोपी द्वारा उनसे इंश्योरेंस के नाम पर 1 लाख 1 हजार 40 रुपए की मांग की जाने लगी। उनसे कहा गया कि उन्हें इंश्योरेंस करना ही पड़ेगा नहीं तो उनका काम नहीं होगा। बार बार पैसे मांगने के बाद उन्हें ठगी के शिकार होने का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दी। उन्होंने जिक्र किया है कि आरोपियों ने उनसे सीएसपी दिलाने के नाम पर कुल 2 लाख 52 हजार 600 रुपए की ठगी कर ली। जो आरोपियों द्वारा आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक व यूनियन बैंक के अलग-अलग खातों में जमा कराया गया। कंपनी से कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें अपना नाम विकास कुमार बताया था। प्राप्त शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें