Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsKumbh Mela 2024 No Special Trains on Jasidih-Jhajha Route Causing Inconvenience to Pilgrims

जसीडीह-झाझा रेल रूट पर कुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं

कुंभ मेले के दौरान जसीडीह-झाझा रेल रूट पर इस बार कोई विशेष ट्रेन नहीं चलाई गई है, जिससे तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय संगठनों ने रेलवे से जल्द विशेष ट्रेनों की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 12 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
जसीडीह-झाझा रेल रूट पर कुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं

जसीडीह। कुंभ मेले के अवसर पर देशभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं। लेकिन रेलवे की उदासीनता के चलते जसीडीह-झाझा रेल रूट पर इस बार कोई कुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई। इससे देवघर, जसीडीह, झाझा और आसपास के तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाबा वैद्यनाथधाम, काशी और प्रयागराज जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए नियमित ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से यात्री असुविधा झेल रहे हैं। बताते चलें कि महाकुंभ के मद्देनजर पूर्वी रेलवे ने महाकुंभ मेले को लेकर विभिन्न रूटों पर 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा है। गत 2 जनवरी से 26 फरवरी के बीच हावड़ा और टुंडला, हावड़ा और भिंड व मालदा टाउन और प्रयागराज रामबाग के बीच आसनसोल, गोमो, गया, सासाराम, डीडीयू के रास्ते बीच विभिन्न तिथियों में परिचालित की जा रही है।

तीर्थ यात्रियों के लिए अहम है यह रूट :-

जसीडीह रेलवे स्टेशन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथधाम पहुंचते हैं। इसके अलावा यह रूट झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लाखों यात्रियों के लिए बनारस, इलाहाबाद और हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थलों की यात्रा का मुख्य मार्ग है। बावजूद रेलवे ने इस रूट पर कुंभ स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला लिया, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नियमित ट्रेनों में बढ़ी भीड़, यात्रियों को हो रही परेशानी :-

कुंभ मेला के दौरान जसीडीह, झाझा और अन्य स्टेशनों से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है। आमतौर पर इस समय विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जाती है ताकि तीर्थयात्रियों को सुगमता से यात्रा करने का अवसर मिले। लेकिन इस बार रेलवे ने आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रूट पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया, जिससे यात्री नियमित ट्रेनों में ठूंस-ठूंसकर यात्रा करने को मजबूर हैं। हावड़ा-प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस हावड़ा दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मधुपुर-आनंद विहार हमसफर और मधुपुर-आनंद विहार बाबाधाम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों को सीट मिलनी मुश्किल हो रही है।

स्थानीय संगठनों ने जताया विरोध :-

रेलवे की अनदेखी के खिलाफ स्थानीय सामाजिक और धार्मिक संगठनों और स्थानीय लोगों व बुद्धिजीवियों समेत कई अन्य संगठनों ने रेलवे से तत्काल कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। कहना है कि जसीडीह-झाझा रेलखंड से कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जानी चाहिए थी, लेकिन रेलवे प्रशासन ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया।

यात्रियों की मांग, जल्द चले कुंभ स्पेशल ट्रेन :-

स्थानीय यात्रियों और तीर्थयात्रियों ने रेलवे से अपील की है कि जल्द जसीडीह-झाझा रूट पर कुंभ स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएं। नियमित ट्रेन में यात्रियों को परेशानी हो रही है। प्रयाग में कुंभ मेले को लेकर जसीडीह-मधुपुर-झाझा रेलखंड पर आए दिन यात्रियों व श्रद्धालु की भीड़ विभिन्न ट्रेनों में देखी जा रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण रेलखंड से होकर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट पूरे माह देखी जा रही है। इससे यात्रियों को सीट मिलने में कठिनाईयां हो रही है। स्थानीय श्रद्धालुओं ने कहा कि संगम में स्नान का विशेष महत्व और इसको लेकर भक्तों की आस्था अटूट है। इसलिए जनप्रतिनिधियों से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही यात्रियों की समस्याओं का समाधान करें ताकि श्रद्धालु सुगमता से संगम पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें