Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsKnowledge Science and Mathematics Fair Organized at Madhupur College
मधुपुर : बाल वैज्ञानिको ने दिखलाई अपनी प्रतिभा

मधुपुर : बाल वैज्ञानिको ने दिखलाई अपनी प्रतिभा

संक्षेप: मधुपुर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान सह गणित मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अतिथियों ने किया। विज्ञान मेला में 100 से अधिक प्रदर्शनों का प्रदर्शन किया गया।...

Tue, 26 Aug 2025 02:41 AMNewswrap हिन्दुस्तान, देवघर
share Share
Follow Us on

मधुपुर प्रतिनिधि महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को ज्ञान विज्ञान सह गणित मेला का आयोजन किया गय। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि मधुपुर कॉलेज के प्रोफेसर रंजीत कुमार ,विशिष्ट अतिथि गणित के विभागाध्यक्ष डॉ उत्तम शुक्ला ,विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा,सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल और प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने दीप जलाकर मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । मंच संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी मंचासीन अधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और उनका सम्मान किया। विज्ञान मेला के संयोजक डमरूधर सिंह ने ज्ञान विज्ञान सह गणित मेला की भूमिका और उद्देश्य पर अपने विचार रखें ।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्रोफेसर रंजीत कुमार ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है और भारत लगातार अपनी प्रतिभा पूरे विश्व पटल पर दिखा रहा है। डॉ उत्तम शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब वह युग नहीं रहा कि हम हाथ पैर हाथ धरे बैठे रहे ।आज प्रयोग और विकास का युग है और उसी के अनुसार यह हमारा कर्तव्य है कि हम ऊंची सोच के साथ नए वैज्ञानिक समझ को जन्म दे और नए-नए अनुसंधान करें। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में भारत के महान वैज्ञानिकों के चित्र के समक्ष नारियल फोड़ कर विज्ञान मेला के प्रदर्श का अवलोकन प्रारंभ किया गया । विभिन्न विद्यालयों से विज्ञान और गणित के आए शिक्षकों ने निर्णायक रूप में अपनी सेवाएं दी। 100 से भी अधिक प्रदर्श विज्ञान में और दर्जनों प्रदर्श गणित विषय में प्रदर्शित किए गए । विज्ञान मेला चार वर्गों शिशु ,बाल, किशोर और तरुण वर्गों में बांटा गया था ।विभिन्न विषयों पर एक से एक बढ़कर प्रदर्श प्रस्तुत किए गए ।इसके अतिरिक्त प्रश्न मंच, प्रयोग एवं पत्र वाचन के कार्यक्रम भी संपन्न किए गए। अटल टिंकरिंग लैब के बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक प्रदर्श प्रदर्शित कर लोगों को अपनी तरफ आकृष्ट किया। प्रदर्श के अवलोकन के लिए अभिभावकों सहित शहर के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। कार्यक्रम के तीसरे सत्र में छात्र छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तेरापंथ ट्रस्ट ,कोलकाता के मुख्य ट्रस्टी विमल कुमार बरडिया, विद्यालय के संरक्षक माणक चंद्र नाहटा ने भी ज्ञान विज्ञान सह गणित मेला के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं दी और बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में पुरस्कारों की घोषणा वरिष्ठ आचार्य प्रदीप कुमार राय व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने किया ।