गंगाजल लेकर 108 किलोमीटर की पैदल आ रहे कांवरिया
देवघर। राजकीय श्रावणी मेला में बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करने लगातार कांवरियों का बाबानगरी...
देवघर। राजकीय श्रावणी मेला में बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करने लगातार कांवरियों का बाबानगरी आना जारी है। श्रावणी मेले के 13वें दिन शनिवार को कांवरिया पथ में कांवरियों का जत्था बाबाधाम की ओर आते हुए देखा गया। श्रावण मास में शिवभक्त उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज घाट से पवित्र गंगाजल लेकर 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबानगरी आ रहे हैं। पूरा कांवरिया पथ बोलबम के नारे से गुंजायमान हो रहा है। साथ ही कांवरिया पथ सहित पूरी बाबानगरी गेरुआ रंग से पटा हुआ है। चारों तरफ ऊं नम: शिवाय की धुन गुंज रही है। श्रावण के इस पवित्र मास में बाबानगरी शिवमय हो गयी है। इस दौरान एक से बढ़कर एक सुंदर और आकर्षक कांवर लेकर कांविरया बाबा वैद्यनाथधाम आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।