जसीडीह : ट्रेन से गिरकर कांवरिया घायल
जसीडीह प्रतिनिधिजसीडीह-सिमुलतल्ला रेलखंड पर लाहावन व तुलसीटांड़ स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिरकर एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह-सिमुलतल्ला रेलखंड पर लाहावन व तुलसीटांड़ स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिरकर एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवरियों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ को सूचना मिली थी कि लाहावन- तुलसीटांड़ स्टेशन के बीच पोल संख्या- 334/22 के समीप ट्रेन से गिरकर एक कांवरिया घायल हो गया है। कांवरिया बेहोशी की हालत में सिर्फ अपना नाम दिनेश कुमार व पता- नेपाल बता रहा है। मामले को लेकर पुलिस को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस कांवरिया के होश में आने का इंतजार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।