झारखंड कबड्डी टीम के चयन को लेकर देवघर में कैंप
देवघर में 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक 32 पुरुष-महिला खिलाड़ियों के लिए कबड्डी कैंप आयोजित किया गया है। खिलाड़ियों का चयन 27 दिसंबर को ट्रायल प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। यह कैंप 50वीं जूनियर नेशनल कबड्डी...

देवघर,प्रतिनिधि। कचहरि परिसर के निकट देवघर के इनडोर स्टेडियम में 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक पूरे झारखंड के 32 पुरुष-महिला खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाया गया है। इस कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन 27 दिसंबर को ट्रायल प्रक्रिया के तहत किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए देवघर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि देवघर जिला कबड्डी संघ द्वारा 50 वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया। 50 वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 8 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित होना निर्धारित है। जिसमें भाग लेने जाने वाले खिलाड़ियों के लिए झारखंड कबड्डी टीम का चयन को लेकर कैंप देवघर के इनडोर स्टेडियम में 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक लगाया गया है। इस कैंप में राष्ट्रीय कोच आलोक कुमार के देख रेख में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक और बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ियों का चयन झारखंड टीम के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों की टीम 6 जनवरी 2025 को उत्तराखंड हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ी मन लगाकर अभ्यास करें और झारखंड तथा जिले का नाम रोशन करें। कहा कि देवघर जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र देव लगातार इस कैंप पर नजर बनाए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।