विधायक की पहल पर दो दिव्यांगों को मिलेगी नई ट्राई साइकिल
पालोजोरी में जेएमएम की विधानसभा समीक्षा बैठक के दौरान दिव्यांग नागरिकों ने विधायक चुन्ना सिंह के सामने अपनी समस्याएं रखीं। मैनेजर मियां और दशरथ टुडू ने पुरानी ट्रायसाइकिल बदलने की गुहार लगाई। विधायक...

पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के बसाहा पहाड़ी के पास आयोजित जेएमएम के विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जहां अपनी-अपनी बातें रखी, वहीं इस अवसर पर पहरूडीह पंचायत के अंगवाली गांव निवासी दिव्यांग मैनेजर मियां व बसहा पंचायत के चंदानावाडीह गांव निवासी दशरथ टुडू ने विधायक चुन्ना सिंह के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। कहा कि उनकी ट्रायसाइकिल काफी पुरानी हो गई। इसे वे लोग नहीं बदल पा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पडता है। दोनों ने विधायक से यह भी गुहार लगाई की उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि वह पुरानी ट्राई साइकिल को बदल नई ले सकें। इस पर विधायक ने दोनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें जल्द ही नई बैटरी ऑपरेटेड ट्रायसाइकिल दिया जाएगा। इस साइकिल में उन्हें अपने हाथों से पैडल नहीं मारना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।