JMM Meeting MLA Assures Disabled Residents of New Battery-Operated Tricycles विधायक की पहल पर दो दिव्यांगों को मिलेगी नई ट्राई साइकिल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJMM Meeting MLA Assures Disabled Residents of New Battery-Operated Tricycles

विधायक की पहल पर दो दिव्यांगों को मिलेगी नई ट्राई साइकिल

पालोजोरी में जेएमएम की विधानसभा समीक्षा बैठक के दौरान दिव्यांग नागरिकों ने विधायक चुन्ना सिंह के सामने अपनी समस्याएं रखीं। मैनेजर मियां और दशरथ टुडू ने पुरानी ट्रायसाइकिल बदलने की गुहार लगाई। विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 27 Dec 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on
विधायक की पहल पर दो दिव्यांगों को मिलेगी नई ट्राई साइकिल

पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के बसाहा पहाड़ी के पास आयोजित जेएमएम के विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जहां अपनी-अपनी बातें रखी, वहीं इस अवसर पर पहरूडीह पंचायत के अंगवाली गांव निवासी दिव्यांग मैनेजर मियां व बसहा पंचायत के चंदानावाडीह गांव निवासी दशरथ टुडू ने विधायक चुन्ना सिंह के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। कहा कि उनकी ट्रायसाइकिल काफी पुरानी हो गई। इसे वे लोग नहीं बदल पा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पडता है। दोनों ने विधायक से यह भी गुहार लगाई की उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि वह पुरानी ट्राई साइकिल को बदल नई ले सकें। इस पर विधायक ने दोनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें जल्द ही नई बैटरी ऑपरेटेड ट्रायसाइकिल दिया जाएगा। इस साइकिल में उन्हें अपने हाथों से पैडल नहीं मारना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।