Jharkhand Government Hosts Job Fair in Deoghar 150 Candidates Participate भर्ती कैंप में 7 युवक-युवतियों के बीच ऑनस्पॉट ऑफर लेटर वितरित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Government Hosts Job Fair in Deoghar 150 Candidates Participate

भर्ती कैंप में 7 युवक-युवतियों के बीच ऑनस्पॉट ऑफर लेटर वितरित

झारखंड सरकार ने देवघर में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया, जिसमें 150 स्थानीय युवक-युवतियों ने भाग लिया। दो निजी नियोजकों ने भाग लिया और 7 युवाओं को ऑनस्पॉट ऑफर लेटर दिया गया। विभिन्न पदों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 25 Dec 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on
भर्ती कैंप में 7 युवक-युवतियों के बीच ऑनस्पॉट ऑफर लेटर वितरित

देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड सरकार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को जिला नियोजनालय देवघर परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। इस भर्ती कैंप में निजी क्षेत्र के 2 नियोजक एबी इंडिया सर्विसेज सरायकेला खरसावां एवं जीएसए फाउंडेशन अहमदाबाद गुजरात ने भाग लिया। जिसमें रोजगार तालाश रहे 150 स्थानीय युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस भर्ती कैंप में नियोजकों द्वारा अंतिम रुप से चयनित 7 युवक-युवतियों के बीच ऑनस्पॉट ऑफर लेटर का वितरण किया गया। मौके पर भर्ती कैंप में विभिन्न पदों के लिए युवक-युवितियों का चयन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से डाटा इंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, मोबिलाइजर, पंचायत कॉर्डिनेटर, फिल्ड सर्वेयर इत्यादि पद शामिल है। इस भर्ती कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी देवघर प्रकाश बैठा के देखरेख में किया गया। उन्होंने कहा कि जिला के स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आने वाले दिनों में भी लगातार भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कैंप को सफल बनाने में लिपिक समीर जेवियर मरांडी, यंग प्रोफेशनल जेपी शरण, यूएनडीपी प्रियर्वत मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार, सतीश चन्द्र, प्रदीप कुमार रजक, रमेश कुमार दास एवं सोनी कुमारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।