ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरबिजली चोरी के आरोप में पांच पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी के आरोप में पांच पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी के आरोप में महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव के कुल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी...

बिजली चोरी के आरोप में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Thu, 28 Oct 2021 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

महेशपुर एक संवाददाता

बिजली चोरी के आरोप में महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव के कुल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा महेशपुर आशीष कुमार पटेल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में प्रखंड क्षेत्र के धनुषपूजा में 2, कदमपुर में 2 तथा भेंटाटोला में एक व्यक्ति को मेन एलटी लाइन से डायरेक्ट टोका लगा कर बिजली चोरी में पकड़ा गया। कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा महेशपुर सह वादी आशीष कुमार पटेल के लिखित आवेदन पर पांच अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें धनुषपूजा गांव के तसीरुल शेख, हरमोज शेख, कदमपुर के बाबूधन मुर्मू, निशा मुर्मू व भेंटाटोला गांव के अनिल मुर्मू को आरोपी बनाया गया है। इन पर बिजली चोरी करने से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को कुल 56 हजार 283 रुपए का नुकसान का आरोप लगाया गया है। छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार पटेल के साथ कनीय सारणी पुरुष उमेश महतो, अंकुर कुमार मिश्रा, शफीक अहमद, विश्वरूप बागती, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार पंडित शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें