जसीडीह बनेगा वर्ल्ड स्टेशन, 225 करोड़ से अधिक से होगा कायाकल्प
झारखंड के जसीडीह स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना अमृत योजना के तहत बनाई जा रही है। स्टेशन का स्वरूप बाबा वैद्यनाथ मंदिर जैसा होगा और इसे 2026-27 तक पूरा करने का लक्ष्य है। 225 करोड़ रुपए की लागत...
जसीडीह प्रतिनिधि झारखंड के हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलखंड पर आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन विश्वस्तरीय बनेगा। अमृत योजना के तहत जसीडीह स्टेशन का स्वरूप बाबा वैद्यनाथ मंदिर जैसा बनेगा। वर्ष 2026-27 तक योजना पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 225 करोड़ रुपए से भी अधिक से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। स्टेशन को हाईटेक और वर्ल्ड क्लास बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्टेशन परिसर में विशाल कार पार्किंग, यात्री निवास, स्टेशन सौंदर्यीकरण समेत नई आधुनिक सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा जसीडीह व देवघर स्टेशन से आने वाले दिनों में कई नई ट्रेनें चलेगी। बैद्यनाथधाम स्टेशन का भी विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आने वाले समय में रेलवे स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। स्टेशन पर आगमन प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की जा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्टेशन को और बेहतर बनाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नई आधुनिक सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा। योजना का लक्ष्य नई सुविधा के साथ मौजूद सुविधाओं को अपग्रेड करना और बदलना भी है। इसमें रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने वाले सड़कें चौड़ी करने, पार्किंग एरिया डेवलप करने, आधुनिक लाइट लगाने, पैदल मार्ग, आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने का भी प्रावधान है। बताते चलें कि भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की पहल पर भारतीय रेल ने जसीडीह रेलवे स्टेशन को आरएलडीए के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। संतालपरगना का मुख्य द्वार माने-जाने वाले जसीडीह रेलवे स्टेशन 2 साल के अंतराल में एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।