जय मां अंबे ने डीसीए ब्लैक को पांच विकेट से हराया
देवघर,प्रतिनिधि। स्थानीय केकेएन स्टेडियम देवघर में मंगलवार को देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन सेशन 2023-24 लीग मैच ए डिवीजन का मैच खेला गया। मंगलवार का...
देवघर,प्रतिनिधि।
स्थानीय केकेएन स्टेडियम देवघर में मंगलवार को देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन सेशन 2023-24 लीग मैच ए डिवीजन का मैच खेला गया। मंगलवार का मैच डीसीए ब्लैक बनाम जय मां अम्बे के बीच खेला गया। इस मैच में जय मां अंबे की टीम ने डीसीए ब्लैक को पांच विकेट से हराया। टॉस जीतकर डीसीए ब्लैक की टीम ने 23 ओवर 4 गेंद में सभी विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। डीसीए ब्लैक के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमन ने 53 गेंद खेलकर पांच चौके व एक छक्के की मदद से 37 रन, अभिनीत ने 24 गेंद खेलकर तीन चौके एक छक्के की मदद से 26 रन बनाया। वहीं जय मां अंबे टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए करण, आनंद, सूरज और गौरव ने दो-दो विकेट लिया। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय मां अंबे की टीम ने 18 ओवर एक गेंद में पांच विकेट खोकर 117 बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जय मां अंबे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गौरव शर्मा ने 52 गेंद खेलकर 7 चौके की मदद से 48 नाबाद रन, दीपक ने 17 गेंद खेलकर तीन चौके व एक छक्के की मदद से 19 रन बनाया। मौके पर डीसीए ब्लैक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिलशाल मलिक ने तीन विकेट, समीर और राजदीप ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में अंपायर की भूमिका में मनीष शर्मा और सोनू गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि स्कोरर की भूमिका में पिंटू साह का सराहनीय योगदान रहा। वहीं जसीडीह के चटर्जी मैदान में देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन सेशन 2023-24 लीग मैच बी डिवीजन का मैच खेला गया। जसीडीह चटर्जी मैदान में डीसीए ऑरेंज बनाम डीसीए पिंक के बीच मैच खेला गया। जिसमें डीसीए पिंक ने डीसीए ऑरेंज को 7 विकेट से हरा दिया।
