आगामी माह में रेडक्रॉस का प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण,साइबर जागरूकता व रक्तदान शिविर
देवघर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की मासिक कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष जितेश राजपाल ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया। बैठक में मासिक लेखा विवरण, आगामी कार्यक्रमों के लिए आर्थिक सहयोग, प्राथमिक...

देवघर,प्रतिनिधि। रेडक्रॉस कार्यालय देवघर में शनिवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मासिक कार्यकारिणी की बैठक रेडक्रॉस के चेयरमैन जितेश राजपाल की अध्यक्षता में की गई। सर्वप्रथम सभी सदस्यों का अभिवादन एवं विगत मासिक बैठकों के प्रस्तावों व पारित प्रस्तावों पर समीक्षात्मक चर्चा के साथ बैठक की प्रारंभ की गई। उसके बाद कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल द्वारा रेडक्रॉस की मासिक लेखा विवरणी, विपत्रों के भुगतान की अद्यतन स्थिति को कार्यकारिणी समिति के समक्ष रखी गयी। साथ ही वार्षिक लेखा विवरणी की अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए रेडक्रॉस के कोष संग्रह पर विचार विमर्श व अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गई। मौके पर आगामी कार्यक्रमों में आर्थिक सहयोग एवं प्रायोजकों को जोड़ने एवं उनसे सहयोग प्राप्त करने पर जोर दिया गया। सभी कार्यकारिणी सदस्यों को कोषाध्यक्ष द्वारा अभी तक के आय-व्यय का पूरा हिसाब प्रिंट करवाकर देने पर सहमति हुई। उसके बाद वाट्सअप समूह का विस्तार के लिए केवाईएम की अद्यतन स्थिति व कार्यकारिणी सदस्य द्वारा इसके अपडेशन पर प्रगति की समीक्षा, वेबसाइट पर अद्यतन सूचनाएं, क्रियाकलाप, तस्वीर आदि के अपडेशन पर चर्चा, सदस्यों के पहचान पत्र निर्माण व वितरण एवं सोशल मीडिया पर रेडक्रॉस की गतिविधियों के शेयरिंग आदि पर समीक्षात्मक चर्चा की गई। आगमी माह में रेडक्रॉस के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम, साइबर जागरूकता कार्यक्रम एवं ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम व आगामी रक्तदान शिविरों के आयोजन के तैयारी की समीक्षात्मक चर्चा की गई। विभिन्न समितियों व उपसमितियों के गतिविधियों व प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए अन्य विविध मुद्दों पर चर्चा हुई। अंत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह तथा रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन के पूज्य पिताजी स्व.वेदानंद सिंह के देहावसान हो जाने के कारण दो मिनट का मौन धारण कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, जिला प्रतिनिधि आनंद साह, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, विजय प्रताप सनातन, संजय मिश्र, राकेश कर्म्हे, रीता चौरसिया, सुधांशु बरनवाल एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।