आईसीएफ कोच से संचालित होगी देवघर-जमालपुर-देवघर ट्रेन
रेलवे ने जमालपुर-देवघर और देवघर-गोड्डा ट्रेनों का संचालन अब डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) से आईसीएफ कोच से करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 12 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा, जिससे यात्रियों...
जसीडीह प्रतिनिधि देवघर-गोड्डा व जमालपुर ट्रेन का संचालन अब डीएमयू रैक से नहीं होगा। रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन आईसीएफ कोच से करने का निर्णय लिया है। आसनसोल रेल मंडल द्वारा कहा गया है कि चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा निर्मित आईसीएफ रैक टिकाऊ, उच्च क्षमता वाले ट्रेन कोच हैं। जिनका पूरे भारत में व्यापक रूप से उपयोग हो रहा है। पारंपरिक स्टील डिज़ाइन वाले यह रैक 130 किमी प्रति घंटे की गति से संचालित होते हैं। जो उन्हें छोटी से लंबी दूरी की यात्रा के लिए आदर्श बनाता है। भारतीय पटरियों पर अपनी मजबूती के लिए जाने जाने वाले आईसीएफ रेक बड़ी संख्या में यात्रियों को समायोजित करते हैं। रेलवे ने 12 अक्टूबर 2024 से ट्रेन नंबर- 03634/03633 जमालपुर-देवघर-जमालपुर डीईएमयू पैसेंजर और ट्रेन नंबर- 03786/03785 देवघर-गोड्डा-देवघर डीईएमयू पैसेंजर ट्रेनों को डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट डीईएमयू रेक को कन्वेंशनल इंटीग्रल कोच फैक्ट्री आईसीएफ वाले रैक में बदलने की घोषणा की है। इस बदलाव का उद्देश्य इन मार्गों पर यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना और यात्रा के अनुभवों को बेहतर बनाना है। बदलाव के तहत इन ट्रेनों को नए नंबर एवं समय सारणी में बदलाव किया गया। गाड़ी संख्या- 03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर अब ट्रेन नंबर- 53442 के रूप में संचालित होगी। मौजूदा 10:25 बजे के बजाय 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी, जबकि जमालपुर और न्यू नवाडीह के बीच सभी स्टेशनों पर समय अपरिवर्तित रहेंगे। इसी तरह वापसी सेवा में ट्रेन नंबर- 03633 देवघर- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन संख्या- 53441 के रूप में चलेगी। ट्रेन नंबर- 03786 देवघर-गोड्डा पैसेंजर अब ट्रेन संख्या- 53444 के रूप में संचालित होगी, जो पहले से 10 मिनट पहले 12:30 बजे गोड्डा पहुंचेगी। इस मार्ग पर देवघर और कठौन के बीच का समय अपरिवर्तित रहेगा। इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर- 03785 गोड्डा-देवघर पैसेंजर अब ट्रेन संख्या- 53443 के रूप में संचालित होगी। जो गोड्डा से 12:50 बजे के बजाय 12:55 बजे प्रस्थान करेगी और 15:15 बजे के बजाय 15 बजे देवघर पहुंचेगी। कठौन 13:03 बजे, पोड़ैयाहाट हॉल्ट 13:15 बजे, गंगवारा हॉल्ट 13:25 बजे, हंसडीहा 13:43 बजे, काकनी 14:01 बजे, हरलंतार 14:14 बजे, वेतलवाड़ी 14:34 बजे और मोहनपुर 14:45 बजे पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।