पटना-हावड़ा के बीच 16 कोच वाली नई वर्जन के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस
जसीडीह प्रतिनिधिभारतीय रेलवे ने हावड़ा पटना रेलखंड पर यात्रियों को जल्द ही 16 कोच वाली संस्करण वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। 13 फरवर

जसीडीह प्रतिनिधि भारतीय रेलवे ने हावड़ा पटना रेलखंड पर यात्रियों को जल्द ही 16 कोच वाली संस्करण वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। 13 फरवरी से संचालित करने की घोषणा की गई है। भारतीय रेलवे ने इस उन्नत सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। पटना से हावड़ा के बीच अब 16 बोगी की वंदे भारत चलाने की रेलवे ने घोषणा कर दी है। रेल मंडल के हवाले बताया गया कि 22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोच वाली ट्रेन का 13 फरवरी से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रेन मौजूदा 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की तुलना में अधिक यात्रियों को समायोजित करने में सक्षम होगी। नई 16 कोच वाली ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनमें आरामदायक सीटें, बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम, और उन्नत सुरक्षा उपाय शामिल हैं। इस ट्रेन की स्पीड और प्रदर्शन को भी और बेहतर किया गया है। इसके अलावा, इसमें अधिक बायो-वैक्यूम शौचालय और बड़ी भोजन सेवा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। जिससे यात्रियों को तेज और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा। हावड़ा पटना रेल खंड पर पहले से ही वंदे भारत ट्रेन का सफल संचालन हो रहा है और अब बढ़ी हुई कोच क्षमता के साथ यह ट्रेन अधिक यात्रियों को लाभ पहुंचाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस नई ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जाएगा। यह वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी। जिससे यात्रियों का यात्रा समय और कम हो जाएगा। इस पहल से हावड़ा आसनसोल जसीडीह पटना से जुड़े प्रमुख शहरों के यात्रियों को और तेज, सुरक्षित एवं सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों में खुशी की लहर है और वे इस नई ट्रेन सेवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।