जसीडीह रेलखंड से चलने वाली 130 ट्रेन के समय में बदलाव
पूर्व रेलवे ने जसीडीह से गुजरने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव की सूचना दी है। यह नई समय सारणी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। आसनसोल रेल मंडल और देवघर स्टेशन से खुलने वाली 11 ट्रेनों में भी...
जसीडीह प्रतिनिधि पूर्व रेलवे ने ट्रेनों की नई समय सारणी जारी की है। इसमें जसीडीह से गुजरने वाले और खुलने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। रेलवे रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। वहीं आसनसोल रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों में समय स्टॉपेज और गति में बदलाव किया गया है। देवघर स्टेशन से खुलने वाली 11 ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल द्वारा जानकारी के अनुसार जसीडीह, देवघर, मधुपुर, झाझा रेलवे रूट होकर चलने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में बदलाव किया गया है। उसमें हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत, देवघर-वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली-हावड़ा-दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, कोलकाता-दिल्ली-कोलकाता दूरंतो एक्सप्रेस, शालीमार-पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस, सियालदह-अमृतसर-सियालदह अकालतख्त एक्सप्रेस, नागलडैम एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, कोलकाता-सीतामढ़ी-कोलकाता, कोलकाता-जयनगर-कोलकाता, आजमगढ़-कोलकाता-आजमगढ़, दिल्ली -गोड्डा-दिल्ली, हावड़ा-जयनगर-हावड़ा, देवघर-अगरतला-देवघर, रांची-गोड्डा-रांची, दुमका-रांची-दुमका, मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर हमसफर, विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है अपनी ट्रेन का समय वेबसाइट पर जाकर जरूर देख लें ताकि यात्रा को लेकर होने वाली परेशानी से बचा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।