Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरIndependence Day Celebrations Held at SP Mines Chitra Colliery GM OP Chaubey Hoists Flag and Honors Employees

चितरा : डीएवी में महाप्रबंधक ने फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एस पी माइंस चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में महाप्रबंधक ओपी चौबे ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। जीएम ने शिक्षकों और छात्रों को...

चितरा : डीएवी में महाप्रबंधक ने फहराया तिरंगा
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 16 Aug 2024 07:28 PM
हमें फॉलो करें

चितरा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एस पी माइंस चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में कोलियरी महाप्रबंधक ओपी चौबे द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर डीएवी प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र तिवारी सहित कोलियरी एपीएम संतोष पधान, थाना प्रभारी संतोष कुमार, क्षेत्रीय अभियंता शिवम गौरव, क्षेत्रीय अभियंता विद्युत ललित यादव, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर कुलदीप राजवियम, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, सचिन रंजन, जेसीसी योगेश राय, अभिषेक कुमार, वीरेंद्र मंडल, बलदेव महतो, गौतम महतो, गुरुदेव भंडारी आदि मौजूद थे। मौके पर जीएम ने शिक्षकों, छात्र छात्राओं सहित मौजूद सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। दूसरी ओर चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित परिसर में जीएम ओपी चौबे ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर कोलियरी की सुरक्षा में कार्यरत सीआईएसएफ इंस्पेक्टर अंश कुमार यादव, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सचिन रंजन, सतीश कुमार अम्बष्ट, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सत्यदेव सिंह, गार्ड शंकर महतो, राजेश गिरि सहित सात को वीरता पुरस्कार दिया गया। वहीं कोलकर्मी गुलाम रसूल मियां, प्रमोद दास, बलदेव दास, दमरूधर महतो, जितेंद्र कुमार मंडल सहित आठ को उत्कृष्ट कार्य के लिए जीएम द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जीएम ओपी चौबे ने सभी की बेहतर कार्य के लिए प्रसंशा की। इसके अलावा जीएम ने अंबेडकर चौक में भी सिस्टा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी झंडोत्तोलन किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें