ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरकुंडारो में दो पक्षों में मारपीट-छिनतई, काउंटर केस

कुंडारो में दो पक्षों में मारपीट-छिनतई, काउंटर केस

पथरड्डा ओपी क्षेत्र के कुंडारो गांव में खलिहान में रखा धान मवेशी को खिला देने को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट व छिनतई को लेकर...

कुंडारो में दो पक्षों में मारपीट-छिनतई, काउंटर केस
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 04 Dec 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

सारठ। पथरड्डा ओपी क्षेत्र के कुंडारो गांव में खलिहान में रखा धान मवेशी को खिला देने को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट व छिनतई को लेकर काउंटर केस कराया गया है। प्रथम पक्ष के अजीत यादव ने गांव के सुरेश यादव, श्रीकांत यादव, अरूण यादव, सुमन कुमार, जयकांत यादव, सचिन यादव, प्रमिला देवी, ललिता देवी व सुलोचना देवी के विरुद्ध कांड सख्या-162/2021 दर्ज कराया है। जिक्र है कि 1 दिसंबर को आरोपियों द्वारा खलियान में रखा धान मवेशी को खिला दिया गया। चचेरा भाई विकास कुमार घर पर बोलने गया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उस क्रम में पिता नीलंकठ यादव देवघर बैंक से 98 हजार रुपए उठाकर घर आ रहे थे। हो-हल्ला सुनकर वहां पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया व 98 हजार रुपए छीन लिया। उसी बीच हो-हल्ला सुनकर सूचक व उनकी चाची उर्मिला देवी पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट कर कपड़े को फाड़ दिया। दूसरे पक्ष के जयकांत प्रसाद यादव द्वारा नीलकंठ यादव, सूर्यनारायण यादव, सत्यनारायण यादव, अजीत यादव, विकास यादव व चंपा देवी के विरुद्ध सारठ थाना कांड संख्या-163/2021 दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में उल्लेख किया गया है कि 1 दिसंबर को उक्त सभी लोग जयकांत प्रसाद यादव की दुकान में घुसकर गली-गलौज करते हुए मारपीट करते हुए गल्ले से 12 हजार रुपए निकाल लिया। हो-हल्ला सुनकर वहां भवानी देवी पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट कर गले से सोने का हार व कानबाली छीन ली। समाचार लिखे जाने तक किसी की गरफ्तारी की सूचना नहीं थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें