Illegal Slaughterhouses in Madhupur Cause Distress for Commuters रेलवे अस्पताल के सामने अवैध वधशाला का संचालन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIllegal Slaughterhouses in Madhupur Cause Distress for Commuters

रेलवे अस्पताल के सामने अवैध वधशाला का संचालन

मधुपुर रेलवे स्टेशन के पास कई अवैध वधशालाएं चल रही हैं, जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। लोग बीमार बकरियों और भेड़ों का मांस बिकने से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। नगर परिषद ने कई बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 8 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे अस्पताल के सामने अवैध वधशाला का संचालन

मधुपुर,प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेलवे अस्पताल के सामने आधा दर्जन से भी अधिक अवैध वधशाला का संचालन राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मधुपुर स्टेशन आने-जाने वाले लोगों को अवैध वधशाला के सामने नाक बंद करके गुजरना पड़ता है। नियम-कानून को ठेंगा दिखाकर मांस विक्रेता बीमार बकरे-भेड़ का मांस बेच रहे हैं। मांसाहारी बीमारियों को मोल ले रहे हैं। स्टेशन रोड और हटिया रोड में अवैध वघशाला का संचालन नगर पर्षद प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है। हालांकि नगर परिषद द्वारा खुले में मांस बिक्री करने वाले दुकानदारों को कई बार नोटिस देकर आगाह किया गया है, लेकिन दुकानदार नोटिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। मांस विक्रेताओं को साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश कई बार दिया जा चुका है। ऊंचाई पर रखकर व ढंककर मांस बेचने का निर्देश है, लेकिन यहां सारे नियमों की धज्जी उड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें