रेलवे अस्पताल के सामने अवैध वधशाला का संचालन
मधुपुर रेलवे स्टेशन के पास कई अवैध वधशालाएं चल रही हैं, जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। लोग बीमार बकरियों और भेड़ों का मांस बिकने से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। नगर परिषद ने कई बार...

मधुपुर,प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेलवे अस्पताल के सामने आधा दर्जन से भी अधिक अवैध वधशाला का संचालन राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मधुपुर स्टेशन आने-जाने वाले लोगों को अवैध वधशाला के सामने नाक बंद करके गुजरना पड़ता है। नियम-कानून को ठेंगा दिखाकर मांस विक्रेता बीमार बकरे-भेड़ का मांस बेच रहे हैं। मांसाहारी बीमारियों को मोल ले रहे हैं। स्टेशन रोड और हटिया रोड में अवैध वघशाला का संचालन नगर पर्षद प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है। हालांकि नगर परिषद द्वारा खुले में मांस बिक्री करने वाले दुकानदारों को कई बार नोटिस देकर आगाह किया गया है, लेकिन दुकानदार नोटिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। मांस विक्रेताओं को साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश कई बार दिया जा चुका है। ऊंचाई पर रखकर व ढंककर मांस बेचने का निर्देश है, लेकिन यहां सारे नियमों की धज्जी उड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।