दो ट्रैक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी
देवघर में, जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास के बयान पर रिखिया थाना में दो ट्रैक्टर मालिकों और चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों ट्रैक्टर अवैध बालू उत्खनन में संलिप्त थे। पुलिस ने दोनों...

देवघर, प्रतिनिधि जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास के बयान पर रिखिया थाना में दो ट्रैक्टर मालिक व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कांड संख्या- 228/24 है। एक ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का है। उसमें पंजीयन संख्या अंकित नहीं है। वहीं दूसरी गाड़ी सोनालिका ट्रैक्टर है। उसमें भी पंजीयन संख्या अंकित नहीं है। दोनों गाड़ियों की इंजन संख्या के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एफआईआर में जिक्र है कि दोनों वाहन मालिक अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर परिवहन कर रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों को अवैध बालू के साथ जब्त किया था। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।