Illegal Land Grab in Jasidih Victim Threatened and Assaulted जमीन पर अवैध कब्जा व केयर टेकर के साथ मारपीट करने का आरोप, प्राथमिकी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIllegal Land Grab in Jasidih Victim Threatened and Assaulted

जमीन पर अवैध कब्जा व केयर टेकर के साथ मारपीट करने का आरोप, प्राथमिकी

जसीडीह थाना क्षेत्र के बसुवाडीह में एक व्यक्ति ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पीड़ित गौतम बनर्जी ने आरोप लगाया है कि दीपक कुमार और उसके साथियों ने उसके मकान पर कब्जा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 27 Dec 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on
जमीन पर अवैध कब्जा व केयर टेकर के साथ मारपीट करने का आरोप, प्राथमिकी

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के बसुवाडीह स्थित जमीन पर अवैध कब्जा करने के विरोध करने आरोपियों द्वारा जान मारने व मारपीट करने का मामला सामने आया है । वहीं पीड़ित द्वारा घटना को लेकर जसीडीह थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित गौतम बनर्जी कोलकाता निवासी ने आरोप लगाया है कि उसके जमीन पर एवं मकान को लेकर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है। पटना के मनीचक निवासी दीपक कुमार की ओर से लगातार जमीन देने की धमकी दी जा रही है। बीते तीन दिन पूर्व दीपक कुमार और उसके सहयोगियों की ओर से जबरन मेरे मकान में कब्जा करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ आया था। इस दौरान उन्होंने केयर टेकर के साथ मारपीट कर ढाई करोड़ रंगदारी की मांग किया है। घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।