ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरदूसरे की जगह पेपर देते पकड़े गए तो होगा एफआईआर : भजंत्री

दूसरे की जगह पेपर देते पकड़े गए तो होगा एफआईआर : भजंत्री

देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह की...

दूसरे की जगह पेपर देते पकड़े गए तो होगा एफआईआर : भजंत्री
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 17 Sep 2021 05:32 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जेपीएससी प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े तैयारियों को लेकर ब्रीफिंग का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। उपायुक्त ने जानकारी दी कि 19 सितंबर को आयोजित जेपीएससी प्रतियोगी परीक्षा को लेकर जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। सुरक्षा व्यवस्था व परीक्षार्थियों के आवश्यक सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने संबंधित दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। परीक्षा आयोजन से संबंधित गाइडलाइन का अक्षरश: पालन सुनिश्चित हो इसका विशेष रूप ध्यान रखें। 36 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे

कहा कि सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की संशय या समस्या न हो। प्रतिभागियों के बैठने के लिए आवश्यक बेंच की व्यवस्था, पेयजल सुविधा, समुचित प्रकाश की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में सभी शपथ-पत्र प्रस्तुत करेंगे कि संबंधित केंद्र पर उनका कोई सगा-संबंधी प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो रहा है। ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सभी के सहयोग से ही निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में रूप से परीक्षा संपन्न करायी जा सकती है। सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक एक दूसरे के साथ समन्वय बना कर कार्य करें। कोरोना नियमों का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन करते हुए परीक्षार्थियों को निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें